क्राइममध्य प्रदेश

पीड़ित परिवार पहुंचा न्याय मांगने, लगाई जनसुनवाई में गुहार,

पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन कार्यवाही का, ग्रामीण थाना क्षेत्र खितौला का मामला,
राकेश पटेल के द्वारा डरा धमकाकर लापरवाली पूर्वक बिना सुरक्षा के इंतजाम किये सेंटिंग का कार्य कराने के कारण पति रविदास की मृत्यु होने की शिकायत पहुंची जिला अधिकारी तक, न्याय की लगाई गुहार

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र खितौला अंतर्गत पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन देकर अवगत कराया कि मैं सीता बाई पति स्व. रविदास चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बरगवां पोस्ट जुनवानी कला, थाना खितौला, जिला जबलपुर म.प्र. में परिवार सहित निवास करती हूँ। विगत दिवस घटना दिनांक 12मार्च 2025 स्थान राकेश पटेल के मकान ग्राम जुनवानीकला थाना खितौला की है, मेरा पति मृतक रविदास चौधरी पिता भागचंद चौधरी उम्र 41 साल राकेश के मकान में द्वितीय मंजिल पर सेंटिग लगाने का कार्य कर रहे थे। उस समय बीम से तीन फिट बाहर बारजा निकालने की बात हुई थी। लेकिन दिनांक 12 मार्च 2025 को सेंटिंग लगाते समय राकेश पटेल आए और कहा कि बीम से चार फिट बाहर बारजा निकालो तब मेरे पति ने कहा की ज्यादा बाहर निकालने पर छत झूक जायेगी तो राकेश पटेल ने कहा कि जैसा में कहता हूं, वैसा ही कर नहीं तो में तुझे कोई पैसा नहीं दूंगा। तब मेरे पति रविदास, राकेश पटेल के धमकाने के कारण सेंटिंग लगाने तैयार हुए और सेंटिंग के ऊपर गई 11 के.वी. विद्युत लाईन के तार में सेंटिंग ठोकते समय हथोड़ा टच होने से करेंट लग गया और मेरे पति 24 फुट की ऊंचाई से कांकीट की रोड पर नीचे गिर गए ।गिरने की सूचना मिलने पर घटना स्थल मेरे ससुर पहुंचे और सिहोरा अस्पताल ले गए, जहां से जबलपुर रेफर कर दिया और जबलपुर में कोठारी अस्पताल जबलपुर में शाम को उनकी मृत्यु हो गई। राकेश पटेल के धमकाने के कारण सेंटिग लगाते समय मेरे पति की मृत्यु हुई है। यदि राकेश पटेल सेंटिग का काम करते समय सुरक्षा का इंतजाम रखते तो मेरे पति की गिरने से मृत्यु नहीं होती। उक्त घटना के समय सुनील चौधरी, दिलीप कोल, नीरज चौधरी आदि उपस्थित थे, जिन्होंने उक्त घटना होते हुए देखा हैं। अत: मुझे न्याय दिया जाए और जबर जस्ती कार्य कराने वाले व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button