ऑनलाइन अटेंडेंस का बीईओ ने किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मंगलवार को ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा आज हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों पर लागू की गई ऑनलाइन अटेंडेंस का निरीक्षण विभिन्न सरकारी स्कूलों में 10.30 बजे किया गया।
बीईओ श्रीवास्तव के निरीक्षण के दौरान नगर की शासकीय माध्यमिक स्कूल गढोईपुरा में पदस्थ शिक्षिकाओं में श्रीमती सुमन पंथी , सरला राठौर , चित्रा अवस्थी अनुपस्थित पाई गई जबकि शेष शिक्षक उपस्थित मिले।
ग्राम पड़रिया राजाधार के शासकीय माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक कमल आठ्या एवं क्षमा पोरिया अनुपस्थित मिली एवं शेष शिक्षक उपस्थित मिले। ग्राम महुआखेड़ा कला में शासकीय माध्यमिक स्कूल में भावना ठाकुर अनुपस्थित एवं शेष शिक्षक उपस्थित मिले।
इसके अतिरिक्त ग्राम कुंडा के शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में पदस्थ सभी शिक्षक मौजूद मिले।
ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिन स्कूलों में शिक्षक- शिक्षिकाएं नहीं मिली है । शोकॉज नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण इसलिए किया जाएगा कि समय पर शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी पदस्थापना वाले स्कूलों में उपस्थित हो और समय पर ही स्कूल छोड़ें , जो भी आदेश की अवहेलना करेगा उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जाएगा ।



