क्राइम

पठारी गांव के जंगल में वनभूमि पर कब्जा कर बोवनी करते हुए वन अमले ने पकड़ा ट्रेक्टर

विवाद की नौबत देखकर वनकर्मियों ने आत्मरक्षा के लिए की हवाई फायरिंग, ट्रेक्टर जब्त कर वन विभाग ने काटा पीओआर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सामान्य वनमण्डल रायसेन के डीएफओ अजय कुमार पांडेय, पूर्वी वनरेंज के रेंजर एसएस राजपूत को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद गुरुवार की रात में पठारी पिपलई के जंगल के बीच वनभूमि पर अतिक्रमण कर रबी सीजन की बोवनी बखरनी की जा रही थी। वन महकमे के अधिकारियो के आदेश पर डिप्टी रेंजर लालसिंह पूर्वी वनकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। बोवनी करते हुए गुरुवार को सुबह 5 बजे वन अमले ने जब ट्रेक्टर को पंचनामा बनाकर मौके से ले जाने लगे। तब पिपलई निवासी इश्तेयाक खान व उनके परिजन झगड़ा करने लगे तो आत्मरक्षा के लिए वनकर्मियों ने बन्दूकों से हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद ट्रेक्टर जब्त कर इश्तेयाक खान निवासी पिपलई के खिलाफ पीओआर काट दिया गया है। इस ट्रेक्टर की धरपकड़ की कार्यवाही करने में रेंजर एसएस राजपूत, डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी, डिप्टी मिश्री लाल तिलचोरिया, नाकेदार कमल सेनवार, भूपेंद्र कुशवाह ने अहम योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button