क्राइम
पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर : गांजा ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा सहित मोटरसाइकल की जब्त
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले भर में पुलिस अवैध शराब-गांजा और अफीम बेचने और तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है। इसी कार्रवाई के तहत दो गांजा तस्करों से लगभग 80 हजार का गांजा और सामान पुलिस ने जब्त किया है। थाना कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया की मुखबिर की सूचना पर सागर रोड स्थित पठारी गांव के आगे आरोपी शैतान सिंह मेहरा के पास से 30,000 हजार कीमत का गांजा और आरोपी गनपत लोधी निवासी गुंदरई के पास से एक मोटरसाइकिल और 80 हजार का सामान जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में कोतवाली थाने से अरविंद पांडे, सचिन शर्मा, अरुण नैन, महेंद्र राजावत, सुनील अटल की आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका रही।