सुल्तानगंज कस्बे में आम रास्ते पर लगा कूड़ा कचरे के ढेर, भारत स्वच्छ्ता अभियान का उड़ रहा मजाक
गन्दगी से मच्छरों मक्खियों से बढ़ा संक्रमण का खतरा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन । जिले की तहसील बेगमगंज के कस्बा सुल्तानगंज में साफ सफाई के अभाव में नगर व आसपास की गलियों के आमरास्तों में कूड़ा कचरा और गंदगी के ढेर लगे हैं। इस कचरे से गुजर कर आना जाना करने वाले राहगीरों को मुश्किलों भरा सफर तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
नाले नालियों में बजबजा रही गन्दगी
ग्राम पंचायत सुल्तानगंज मुख्यालय में नाले नालों की सही तरीके से साफ सफाई नहीं हो ने की वजह से कीचड़ गंदगी बजबजा रही है। दुर्गन्ध उठने से रहवासियों का जीवन दुश्वार हो रहा है।ग्रामीणजनों का कहना है कि भारत स्वच्छता अभियान का कस्बा सुल्तानगंज में मख़ौल उड़ रहा है। लोगों ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला सीईओ पी.सी. शर्मा से कस्बा सुल्तानगंज में सफाई अभियान निरन्तर चलाया जाकर गंदगी मुक्त किए जाने की मांग की है।
आम रास्तों पर ही पहाड़ीनुमा ढेर लगे हुए हैं।जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। यहां के कई मोहल्लों में नालियों के अभाव में घरों का गंदा पानी बह रहा है।जिस पर मच्छर मक्खियों की भरमार से संक्रमण फैलने का खतरा लोगों की सेहत को बिगाड़ सकता है।बीमारियां फैलने से लोगों को हरदम डर बना हुआ है।