नेमावर में हुए हत्याकांड को लेकर संयाजी गेट पर भीम आर्मी ने किया चक्काजाम
रिपोर्टर : जीवन पांचाल देवास
देवास। सड़क पर बैठे कार्यकर्ता, आरोपियों को फांसी देने, परिजन को एक करोड़ की मुआवजा राशि देने, सीबीआई जांच की मांग, मुकदमा फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाए जाने की मांग, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा व कोतवाली थाना टीआई उमराव सिंह सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन देने की जिद्द पर अड़े भीम आर्मी के लोग, 1 घंटे बाद एसडीएम प्रदीप सोनी ने लिया ज्ञापन।
दरअसल 13 मई को हुए जघन्य हत्याकांड में मारे गए 5 आदिवासी परिवार के लोगों के समर्थन में देवास जिले की भीम आर्मी ने आज सयाजी गेट एबी रोड पर सड़क पर उतरे व चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की। यह चक्काजाम करीबन 1 घंटे तक चलता रहा जिसके बाद भीम आर्मी के लोग कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे। भीम आर्मी ने आरोपियों को फांसी देने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाए जाने, सीबीआई जांच व केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि पूरे हत्याकांड में 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। वही कैसे जुड़े सभी तथ्यों को देखकर विस्तृत व गहन रूप से जांच की है। इसी के साथ पूरे मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट भी किया है। इधर मौके पर सीएसपी विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा व टीआई उमराव सिंह सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिसके 1 घंटे बाद एसडीएम प्रदीप सोनी मौके पर पहुंचे और भीम आर्मी के लोगों को समझाईश ही देकर ज्ञापन लिया। आंदोलन कर्ताओं का कहना था कि मांगे पूरी नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।