मध्य प्रदेश

श्री कृष्ण गौशाला जमुनिया में “गौपाष्टमी पावन पर्व” मनाया।

सिलवानी। शासकीय श्री कृष्ण गौशाला जमुनिया ब्लॉक सिलवानी में “गौपाष्टमी पावन पर्व” मनाया। इस पावन पर्व पर सभी गौवंशों का तिलक, पूजन किया गया। देशी नश्ल के गौवंशों की बहुउपयोगी तथ्यों को समझाया गया कि देशी गौवंशों की कांधर में सूर्यकेतु नाड़ी पाई जाती है जो विश्व में सिर्फ भारत की देशी गौवंशों में ही पाई जाती हैं। जिसका कार्य सूर्य की ऊष्मा को अवशोषित कर उसे दूध, गौमूत्र और गोबर के माध्यम से संचारित करती हैं। इसी कारण से गाय का घी स्वर्ण के समान होता हैं। इस अवसर पर गौशाला के सभी कार्यकर्ता एवं सामाजिक जन उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button