क्राइम

बाला जी मंदिर से पीतल की घण्टियाँ हुईं चोरी, चोर गिरोह वारदात कर हुए फरार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले में चोर गिरोह लगातार सक्रीय है जो पुलिस को चकमा देकर चोरियों की वारदातों को अंजाम देकर चंपत हो जाते हैं। गैरतगंज थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम रजपुरा से बीती रात चोरों ने मंदिर में लगी घण्टियों पर हाथ साफ कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रजपुरा में श्रीबाला जी मंदिर में लगे लगभग 51 किलो के पीतल से बनी घण्टियों पर चोर बीती रात चुराकर ले गये। गांव में हुई चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों की रात की नींद हराम कर दी है।

Related Articles

Back to top button