क्राइम

पेट्रोल पंप की लूट की घटना का पर्दाफाश, कर्मचारियों ने दिया था घटना को अंजाम, 24 घण्टे में पुलिस को मिली सफलता

सिलवानी। राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा राजमार्ग पर जमुनियां से सोडरपुर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात लुटेरों ने कर्मचारियों से राशि लूट कर शौचालय में बंद कर एक लाख दस हजार रूपये को मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने 24 घण्टे में घटना का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घटना में सहयोग करने वाला एक आरोपी फरार है।
पुलिस थाना सिलवानी में एसडीओपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि महावीर सेल्स एंड सर्विस डीलर भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप उचेरा जमुनिया में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियो को बांधकर मारपीट कर डीजल पेट्रोल विक्रय की राशि करीब एक लाख दस हजार रुपए लूट कर ले गए एवं कर्मचारियो को लेटरिंग रूम में बंद कर दिया है । सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस थाना सिलवानी की टीम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिलवानी पी.एन. गोयल पहुचे । पेट्रोल पंप कर्मचारी फरियादी बाबू उर्फ रामबाबू पिता रामप्रसाद लोधी उम्र 32 साल निवासी सोडरपुर की रिपोर्ट पर अज्ञात चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला तत्काल मौके का निरीक्षण हेतु आई । जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं कर्मचारियो एव पेट्रोल पंप मालिक जितेंद्र जैन से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई । जिनके द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी के संबंध में दिशा निर्देश दिये गए । मुताबिक दिशा निर्देश के अज्ञात आरोपियों की पतारशी हेतु गठित टीम द्वारा मेहनत एवं लगन से घटनास्थल का सूक्षम निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान घटना पर शंका होने से, पेट्रोल पंप कर्मचारी फरियादी 1. रामबाबू उर्फ बाबू पिता राम प्रसाद लोधी उम्र 32 साल 2. गोलु पिता हरीसिंह लोधी उम्र 24 साल दोनों निवासी सोडरपुर से बार बार पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों एवं एक अन्य सहयोगी दुर्गा लोधी निवासी सोडरपुर द्वारा पेट्रोल पंप में विक्रय की राशि एक लाख दस हजार रुपए राशि हमारे द्वारा निकाल कर हमारे खेत पर छिपा कर रख कर दुर्गा प्रसाद से हाथ पैर बंधवाकर पंप पर बनी लेटरिंग में बंद हो गए दुर्गा लोधी बाहर से लेटरिंग का दरवाजा बंद कर चला गया । सुबह जब ग्राहक डीजल लेने आया तो हमारे द्वारा आवाज लगाई गई और मैनेजर अरविंद मिश्रा को बुलाया गया । उक्त आरोपियों से उनके द्वारा ले जाई गई विक्रय राशि एक लाख दस हजार रुपए बरामद की गई । एवं उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । घटना में सहयोग देने वाला आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के कुशल दिशा निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पी. एन. गोयल के मार्गदर्शन में फर्जी लूट की कहानी का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी सिलवानी आशीष चौधरी, उप निरीक्षक रामसुजान पाण्डेय, उप निरीक्षक गुलाब लकड़ा, प्रधान आरक्षक अशोक पाठक, आरक्षक नवीन पांडे की मुख्य भूमिका रही ।

पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटी राशि, आरोपी फरार

Related Articles

Back to top button