मध्य प्रदेश
श्री कृष्ण गौशाला में पौधारोपण किया गया।
रिपोर्टर : प्रदीप प्रजापति, जमुनिया।
जमुनियां, सिलवानी। श्री कृष्ण गौशाला में रविवार को जनसहयोगियों, जनप्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पौधारोपण किया गया।
शासकीय श्री कृष्ण गौशाला में रविवार को जनसहयोगी डॉ. इंसाफ उद्दीन, पशु सहायक पशु विभाग सिलवानी रामशरण रघुवंशी, जमुनिया सरपंच मुन्नालाल लोधी, मुख्य कार्यपालन सिलवानी जनपद अधिकारी रश्मि चौहान के द्वारा गौशाला प्रांगण में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण में पौधों के समीप मटके स्थापित किये गए ताकि पौधों को मध्यम गति से पानी मिलता रहें। इस मौके पर श्री कृष्ण गौशाला संचालनकर्ता महालक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती चन्दन प्रजापति एवं सदस्य श्रीमती संध्या बाई एवं सभी गौशाला कार्यकर्ता उपस्थित रहें।