मध्य प्रदेश

समरिर्टन नेत्र बसंत का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कटनी जिले को मोतियां बिंद मुक्त बनाना

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व समाजसेवी अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कटनी जिले में गुरुवार को जिला चिकित्सालय कटनी के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के सभागार कक्ष में कटनी जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय कटनी के सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा द्वारा सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशिक्षित किया गया एवं कटनी जिले को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने पर पहल की गई । आगे विस्तार पूर्वक जानकारी देते समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम सम रिटर्न नेत्र अस्पताल सतना के द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं का एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के वित्त प्रबंधक फादर नेत्र वसंत ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्यामलाल सोनी एवं कैंपर समन्वयक अरुण आर्य तथा जिला चिकित्सालय कटनी से जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर एवं अनेक अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस बैठक में कटनी जिले के 40 स्वयंसेवी संस्थाओं ने भाग लिया जिसमें मुख्य सराहनीय भूमिका कटनी जिले के व्यापारी संगठन, लायंस क्लब, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश कटनी, मुस्कान डीम फाऊंडेशन चेयरपर्सन व एड. श्रीमती मंजूषा गौतम, सहारा मंच एवं कटनी जिले की अन्य सामाजिक संस्थाएं शामिल रही उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए सभी ने कटनी जिले में अपने कार्य क्षेत्रों पर नेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं में सहयोग प्रदान करने पर सराहनीय पहल की एवं आगामी दिनों में जिला चिकित्सालय कटनी एवं सम रिटर्न नेत्र अस्पताल सतना के सहयोग से नेत्र स्वास्थ्य प्रदान करने पर कार्य योजना तैयार की गई जिसमें संस्थाओं के माध्यम से स्थानों का चयन कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button