यथावत विधुत कार्यालय ढीमरखेड़ा मे रहने, ग्रामीणो ने सौपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरियापान । जनपद मुख्यालय स्थित पुराने स्वास्थ्य विभाग भवन में बीते दो-तीन माह पूर्व एसडीएम की अनुमति के बाद विद्युत कार्यालय खोला गया था क्षेत्रवासी तकरीबन एक दशक से मुख्यालय में विद्युत कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने पुराने स्वास्थ्य भवन में कार्यालय खोलने की अनुमति दी । लेकिन विद्युत विभाग कार्यालय को खाली करने की जैसे ही क्षेत्रवासियों को संज्ञान में आया तो क्षेत्रवासियों में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी मामले को लेकर प्रभारी मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है । ढीमरखेडा क्षेत्रवासियों ने बताया कि ढीमरखेड़ा विद्युत विभाग कार्यालय को लेकर तूल पकड़ रहा है जिस जगह पर विद्युत विभाग कार्यालय खोला गया है उसी स्थान पर सांसद कार्यालय स्थापित कराने की बात चल रही है इस कारण से विद्युत कार्यालय को वहां से हटाया जा रहा है यह बात आम लोगों के समझ से परे है । जगह जगह पर ग्रामीणो की इस बात की चर्चा चल रही है कि विद्युत कार्यालय काफी दिनों के बाद मुख्यालय में खुलने से क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल रही है। अगर यह कार्यालय हटाया गया तो आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । क्षेत्रवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय में तकरीबन 70 गांव के लोगों को विद्युत सुविधा प्रदान हो रही है तकरीबन 50 किलोमीटर दूर के लोगों कार्यालय खुलने का लाभ मिल रहा है लोगों का मानना है कि मुख्यालय में विद्युत कार्यालय आवश्यक है । क्या सांसद कार्यालय का खुलने के बाद लोगों को विद्युत समस्या निराकरण के लिए अधिक दूरी तय करके उमरियापान जाना पड़ेगा। क्योंकि विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय खाली करवाने के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेता अधिकारियों पर दबाव बनवा रहे हैं मुख्यालय के आसपास कार्यालय खोलने के लिए कोई भवन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है मजबूर होकर विभाग को कार्यालय उमरिया पान ले जाना पड़ेगा जिससे ढीमरखेडा के लोगों में आक्रोश बना हुआ है उमरिया पान में विद्युत कार्यालय खोलने के बाद लोगों को उमरिया पान जाने में दूरी अधिक होगी । वाहनो में बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमते ज्यादा लगेगा बसों में किराया भी ज्यादा लगेगा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के द्वारा आम जनों को परेशान करने के लिए जैसा कार्य किया जा उससे ढीमरखेड़ा क्षेत्रवासियों मै आक्रोश व्याप्त है । विद्युत कार्यालय को मुख्यालय में यथावत रखने के लिए एसडीएम कार्यालय और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को पत्र लिखकर मांग की है बहरहाल क्षेत्रवासियों ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को जिला कलेक्टर प्रियंका मिश्रा से गंभीरता के साथ लेकर निराकरण करवाने की मांग की है ताकि आम जनों को कठिनाइयों का सामना करना ना पड़े ।
इस संबंध में सुबोध सिंह जेई ढीमरखेड़ा का कहना है कि भवन खाली करने के संबंध में सांसद प्रतिनिधि के द्वारा व्हाट्सएप में एसडीएम कार्यालय का पत्र भेजा गया था जिसमें भवन खाली करने के संबंध में एवं जनपद प्रांगण स्थित सहायक यंत्री कक्ष में कार्यालय खोलने का जिक्र था सहायक यंत्री का कक्ष देखने के बाद भवन क्षतिग्रस्त एवं छोटा होने के कारण विद्युत कार्यालय नहीं खोला जा सकता आसपास भी भवन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।