नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पुलिस के साथ निभाई जिम्मेदारी
पुरुषों के साथ महिलाएं एवं बालिकाओं ने किया सहयोग
रिपोर्टर : सत्येन्द्र जोशी
रायसेन। जिले के मंडीदीप में श्री जया किशोरी जी के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा सप्तम दिवस का समापन हुआ। थाना प्रभारी मनोज सिंह मंडीदीप के निर्देशन पर एवं थाना संयोजक सुनील जी के मार्गदर्शन में नगर सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों एवं महिला सदस्यों ने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान किया। जिला संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि हमारे नगर सुरक्षा समिति के मंडीदीप में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में शुरू से लेकर समापन तक पुरुषों के साथ महिला एवं बालिकाओं ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस के साथ निभाई है जिसकी हर जगह सराहना भी की गई है। हमने ऐसे सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद देते हैं जो हर समय धार्मिक राजनीतिक आयोजनों में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं।
प्रवेश और निकासी द्वार तक
श्रीमद् भागवत कथा में लाखों लोगों ने कथा का श्रवण किया। वहीं लोगों को सुचारू रूप से प्रवेश कराना और बाद में निकासी द्वार में किसी को परेशानी ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य दिखाई दिए। वही इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है इसके लिए समिति आयोजकों द्वारा कई जगह जल व्यवस्था भी की गई थी। वहीं कई स्थानों पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी जल के स्टालों पर कार्य करते हुए दिखाई दिए।