अधिकारी एक प्रभार दिया तीन जिलों का, आरटीओ रायसेन सिर्फ सप्ताह में आते हैं दो रोज, बाकी समय बाबुओं, दलालों और प्रायवेट बाबुओं के भरोसे चलता है जिला परिवहन कार्यालय,
दलाल, प्रायवेट बाबु कर रहे जमकर कमाई बिना भेंट पूजा के लोगों के नहीं होते कोई कार्य
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। अधिकारी एक और प्रभार तीन जिलों का संभाले हुए हैं। आपको सुनकर यह अटपटा जरूर लग रहा होगा। लेकिन यह हकीकत और बिल्कुल सच है। जी हां हम बात कर रहे हैं आरटीओ रीतेश तिवारी की। जो फिलहाल सीहोर जिले का कार्यभार तो संभाले हुए हैं । इसके अलावा परिवहन विभाग ने उन्हें दो जिलों रायसेन, विदिशा का चार्ज भी दे दिया है। जिससे उनकी कमाई भी तीन से चार गुना ज्यादा बढ़ गई है। जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय खरगावली में इन दिनों भर्राशाही का आलम बना हुआ है। बिना घूसखोरी के लोगों का कोई भी काम नहीं निपट पाता है।
हालांकि परिवहन विभाग में आरटीओ की फिलहाल कमी नहीं है। कुछ परिवहन विभाग ने अधिकारियों को हाइवे पर अटैच कर रखा है तो कुछ अन्य जगहों पर भेज दिया गया है।इससे कई जिलों के दफ्तर अतिरिक्त चार्ज के भरोसे संचालित हो रहे हैं।ऐसी स्थिति में लोगों को कामकाज कराने को लेकर उनकी बेवजह जेबें खाली हो रही हैं। लोगों का कहना है कि शासन को इस तरफ गंभीरता से ध्यान देकर इस भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीति पर शिकंजा कसना चाहिए।
बाबु हुए एक के बाद रिटायर्ड तो प्रायवेट बाबुओं के भरोसे चल रहा आरटीओ….
जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय खरगावली में पिछले एक दो सालों से यहां पदस्थ बाबुओं के एक के बाद एक रिटायर्ड हो जाने के बाद यहां की कामकाज की व्यवस्था आरटीओ ने यहां के एजेंटों को ही प्रायवेट स्तर पर बतौर बाबू बनाकर कुर्सियों पर बिठाकर कामकाज कराया जा रहा है।जिससे यहां वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आने वाले, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर और ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल के एवज में जमकर रिश्वतखोरी की जा रही है।
मेरे तो सीएम साहब से संबंध है
मेरे तो सीएम साहब शिवराज सिंह से डायरेक्ट संबन्ध हैं। इसीलिए मुझे उनके गृह जिले सीहोर में पदस्थ करा लिया है। राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के हैं।में भी सागर जिले का हूँ इसलिए मैं चाहूँ कुछ भी करूँ । मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। एक प्राइवेट बाबू सब पर भारी हैं। बताया जा रहा है कि वह आरटीओ तिवारी के सबसे करीबी समाज के भी है। उनका आरटीओ कार्यालय में मानो काफी रुतबा चल रहा है। 4 दिन वह दलाली व बाबूगिरी कर जमकर कमाई कर रहे हैं।आरटीओ तिवारी ने दलाली के इस कारोबार में वाहन चालक को भी इस में शामिल कर लिया है। मोटी रकम ऐंठने के लिए वाहन चालक के जरिए शाम के समय दफ्तर में बैठकर इत्मीनान से निपटाकर मोटी कमाई करने में जुटे हैं।