मध्य प्रदेश

हडताल से पंचायतों में कामकाज ठप्प, धरना देकर मांगों के पूरा किए जाने की आवाज बुलंद की

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर मांगों को लेकर गुरूवार से दोनो विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर चले गये। इसी कडी में जनपद पंचायत ढीमरखेडा अंतर्गत 73 ग्राम पंचायतों में भी सचिव एवं जीआरएस के हडताल पर चले जाने से पंचायतों में कामकाज ठप्प हो गया है। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने जनपद प्रांगण में एकत्रित होकर धरना देकर मांगों के पूरा किए जाने की आवाज बुलंद की। जिसमें उपयंत्री नीलेश शुक्ला, ओपी गुप्ता, अखिलेश सार्वे, मनीष हल्दकार, ब्लाक समन्वयक दीपक रहंगडाले, एकलव्य मरावी, सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष अनिल दीक्षित, सतीश गौतम, आदित्य दुबे, बृजेश गौतम, बशरूलहक मंसूरी, मनीष मिश्रा, सुशील बर्मन, धर्मेंद्र मिश्रा, दुर्गा सेन, लखन शुक्ला, राजेश पटेल, सैयद अली, उदय यादव, लल्लू पटेल, शालिकराम तिवारी, शारदा महोबिया, रामचंद्र यादव, रमेश झारिया, गोपाल धुर्वे, शैलेंद्र परोहा, जीआरएस सुरेंद्र पटेल, प्रकाश सेन, मरीश राय, युसूफ खान, अतुल चौरसिया, मयंक चौरसिया सहित कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगे पूर्ण नहीं जाती तब तक हडताल जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button