क्राइम

क्राइम ब्रांच ने रायसेन के हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 3 पिस्टल व 5 जिंदा राउंड किये जप्त

भोपाल। अपराधों पर नियंत्रण व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की टीम को रायसेन के हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर 3 देशी पिस्टल व 5 राउंड बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना पाप्त हुई थी कि आशिमा मॉल के पास एक व्यक्ति पिस्टल बेचने की फ़िराक़ में खड़ा हुआ है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त हुलिए के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसने अपना नाम शुभम वर्मा पिता नेतराम वर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमोदा, थाना गौहरगंज, जिला रायसेन बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 3 देशी पिस्टल व 5 जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपी शुभम ने पूछताछ में बताया कि वह छत्रपाल नामक इटारसी के व्यक्ति के पिस्टल लेकर आता है।
आरोपी छत्रपाल के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि उसके खिलाफ इटारसी थाने में दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी छत्रपाल की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button