मध्य प्रदेश

नशे की मुहिम चलाने वाले संगठन ने फिर पकड़वाई अबैध शराब पुलिस को सूचना देकर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
बटियागढ । मंगरोन थाना अंतर्गत श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा नशा विरोधी जन आंदोलन पिछले 15 वर्षों से ऐसा ही आज देखने मिला बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ जिला दमोह के कार्यकर्ताओ ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई अबैध शराब ढेड़ पेटी अबैध शराब कुल 75 पांव जिसमें से 25 पाव सफेद 50 पांव लाल मसाला कुल 75 पाव संगठन के कार्यकर्ता दुर्गा चालीसा पाठ करके वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में मगरोन शराब दुकान से दो आरोपी अबैध शराब परिवाहन करते दिखे जिसकी सूचना संगठन सदस्यों ने मगरोन पुलिस को दी पुलिस ने कनोरा के पास रोककर दो व्यक्तियों से बिना कागजात के 75 पाव शराब जब्त किया आरोपियों के नाम बबलू राजपूत पीछे बैठा व्यक्ति का नाम हुकम सिंह लोधी लम्बे समय से सभी क्षेत्रों में धड़ल्ले से अबैध शराब सपलाई करते हैं दिनांक 10 दिसंबर संगठन सदस्यों का कहना है कि सुबह 4 बजे कलारी खुलने का समय नहीं होता मगर माफियाओं की गुंडा गर्दी से 4 बजे सुबह से शराब फैलाने लग जाते हैं आए दिन शराब के कारण दुर्घटनाएं हो रही है बलात्कार जैसे अपराध प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसका मूल कारण नशा नशे की चपेट में आने से व्यक्ति अपना सब कुछ भूल जाता है और गांव में उत्पाद मचाता है जिससे प्रतिदिन गांव का माहौल बिगड़ा रहता है वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

Related Articles

Back to top button