पुलिस ने 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरीया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान सिलौंडी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरेशिया के द्वारा टीम बनाकर दिनांक 9 दिसम्बर 24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दशरमन में कुछ लोग रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर दविश दी गई जहां ग्राम दशरमन में पानी टंकी के पास एवम महादेवी मंदिर के पास लगे बिजली के खंबे के नीचे कुछ लोग रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं तब घेराबंदी किया जो जुआडियान, संदीप लखेरा पिता उमाशंकर लखेरा उम्र 28 साल निवासी ग्राम दसरमन चौकी सिलोडी थाना ढीमरखेड़ा, संजय चक्रवर्ती पिता महंगू चक्रवर्ती उम्र 20 साल निवासी ग्राम दसरमन चौकी सिलोडी थाना ढीमरखेड़ा, शेख हुसैन पिता शेख मकसूद उम्र 22 साल निवासी ग्राम सनकुई थाना ढीमरखेड़ा, रोहित लोधी पिता बेड़ी लाल लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम दसरमन चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी की घेराबंदी कर ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर खेलते हुए पकड़ा गया। जिनके फड एवं पास से 1370 /- रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान, सिलौडी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरेशिया एवं हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा, अतुल शर्मा, आरक्षक अमित शुक्ला, धर्मवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।