मध्य प्रदेश

बारिश में पानी के लिए हाहाकार : टूटी फूटी पाइप लाइन से एक महीने से नलों में नहीं पहुंचा पानी तो महिलाओं गोपालपुर वासियों में टूटा सब्र का बांध,

नाराज लोगों ने किया हाईवे जाम, बुजुर्ग महिला बोली- अब हैंडपंप चलाना मेरे बस का नहीं, नल में पानी दो
पानी के लिए गोपालपुर के लोगों ने हाईवे को करीब 45 मिनट जाम करके रखा,वाहन चालक होते रहे परेशान एक सप्ताह में दूसरी बार हाइवे जाम के बने हालात

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पानी दो… पानी दो… हमारे घरों में पिछले महीने भर से गोपालपुर झुग्गी बस्ती में पानी नहीं पहुंचा… कुछ ऐसे ही नारे बुधवार को सुबह रायसेन नेशनल हाइवे की सड़कों पर सुनाई दिए। वार्ड नंबर 4 गोपालपुर में पिछले करीब 30 दिनों से नहीं पहुंच रहा है। टूटी फूटी पड़ी पाइप लाइन पानी की किल्लत बनी हुई है। इसी कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और खाली बर्तन लेकर वे हाईवे पर बैठ गए। करीब 45 मिनट तक वे हंगामा करते रहे। हाइवे पर जाम के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी बनी। चक्काजाम में फंसे लोग अपने वाहनों को जबरदस्ती निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान विरोध कर रहे लोग और जाम में फंसे लोगों के बीच जमकर कहासुनी हुई। कई प्रदर्शनकारी तो लोगों के वाहनों पर बैठ गए। पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर मामले को शांत करवाया।
पार्षद संतोष कुशवाहा, निरंजन पप्पू कुशवाह कमलेश कम्मू सेन ने बताया कि नपा पाइप लाइन टूटने से करीब 30 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इस कारण लोगों को हाइवे 146 की सड़क पर उतरना पड़ा। गोपालपुर में बच्चों से लेकर बूढ़े तक ने खाली बर्तन रोड पर रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उनको समझाया पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने किसी की नहीं सुनी। हर हालत में पानी सप्लाई करने की मांग करते रहे। सीएमओ आरडी शर्मा ने चक्काजाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि आज पानी नलों में आ जाएगा, इसके बाद वे रोड से हटे।
पानी के लिए सड़क पर बैठी महिलाएं….
सुबह से शुरू की नारेबाजी….
करीब सुबह साढ़े 8 बजे से गोपालपुर के लोग रोड पर आ गए थे। सबसे पहले पुलिस पहुंची, उसके बाद तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल और एसडीओपी आदिति भावसार रायसेन ने लोगों को समझाया पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी। चक्काजाम कर रहे लोग नगर पालिका परिषद के सीएमओ को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। इस दौरान लोगों और अधिकारियों में जमकर बहस होती रही। पानी सप्लाई नहीं होने का कारण शहर में कुछ दिनों पहले पाइप लाइन शिफ्टिंग की गई थी जिसका काम अभी भी अधूरा है। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से इस पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम शहर में किया जा रहा है। हालांकि पाइप लाइन बार-बार फूट रही है। इस कारण कई जगह पर जल संकट की स्थिति बनी हुई है।
पाइप लाइन टूटने से समस्या आई….
नपा सीएमओ आरडी शर्मा का कहना है कि शहर में पाइप लाइन शिफ्टिंग की गई थी। रात में पाइप – लाइन कहीं से डैमेज हो गई थी। इस कारण पानी सप्लाई प्रभावित हुआ। कर्मचारियों को पहुंचा कर जल्द से जल्द ठीक करा कर पानी सप्लाई कर दी जाएगी। गोपालपुर पर हमारे द्वारा पानी के टैंकर लगातार पहुंचाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button