मध्य प्रदेश

सड़क हादसा:अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले के देवरी थाने के तहत बीती रात बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। बाकी अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। देवरी पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात देवरी में सागर जिले के आमाखो गांव से देवरी के पास जूनापानी गांव में आदिवासी समाज के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बड़ेभाई आदिवासी (29) वर्ष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके साथी भगवत सिंह और राजीव आदिवासी घायल हो गए थे। यह तीनों सागर जिला के आमाखो गांव के निवासी हैं।
मौके पर पहुंची 100 डायल उन्हें अस्पताल ले गई…..
घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने घायलों को देवरी उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। देवरी थाना प्रभारी विमलेश राय ने बताया सागर जिले के आमखो गांव के निवासी बड़ेभाई भगवत सिंह और राजीव आदिवासी एक बाइक से जूनापानी गांव आदिवासी समाज के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वापस जाते समय देवरी से 5 किलोमीटर दूर रोड पर किसी अज्ञात वाहन और इनकी टक्कर हो गई। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button