मध्य प्रदेश

शिक्षक के जुनून ने बदली स्कूल की तस्वीरदृढ़ इच्छा शक्ति के दम भरने से होता है हर कार्य संभव

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन ।
जिले में एक शिक्षक ने अपने जुनून और इच्छा शक्ति से गोहरगंज में स्थित एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सरकारी स्कूल की कायाकल्प कर दी है। जिसे देखकर आप यकीन नहीं करेंगे कि यह सरकारी स्कूल है।
वर्ष 2019 के पहले विद्यालय बदहाल स्थिति में था। बच्चों को बैठने फर्नीचर तक नहीं था। मार्च 2019 में शिक्षक सुनील वर्मा की नियुक्ति गोहरगंज के माध्यमिक विद्यालय में हुई और और शिक्षक के कुछ अच्छा करने के जुनून और इच्छाशक्ति से शिक्षक ने सबसे पहले तो स्वयं के वेतन के पैसो से विद्यालय में नवाचार करना प्रारंभ किया। शिक्षक के जुनून को देखते हुए धीरे-धीरे शिक्षक साथी जुड़ते गए समस्त स्कूल स्टाफ ने अपने वेतन से एक लाख चालीस हजार रुपये इकट्ठे कर स्कूल में छात्रों के लिए फर्नीचर खरीदा। शिक्षक की रुचि को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने भी 5 लाख की विधायक निधि इस स्कूल को उपलब्ध कराई। जिससे विद्यालय में तार फेंसिंग, बिजली फिटिंग, कक्षाओं का अंदरूनी परिवर्तन अंदरूनी सजावट की गई और एक स्मार्ट कक्ष का निर्माण किया गया इसके अतिरिक्त पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, विद्यालय परिसर में पाैधराेपण, बाउंड्री वॉल । सहित,एक्यूप्रेशर टाइसल्स भी लगवाएं गए। बैडमिंटन कोर्ट , बॉलीबाल कोर्ट, कब्बड्डी किर्केट ग्राउंड के निर्माण कार्य करवाए गए।
स्कूल की दीवार पर टगी महापुरुषों की तस्वीरें….
इसके साथ ही विद्यालय के कक्षा में महापुरुषों के फोटो अच्छे पर्दे बैठने की उत्तम व्यवस्था सहित तमाम सुविधाएं शिक्षक ने विद्यालय में उपलब्ध करवाई है ग्रामीण बताते हैं कि शिक्षक सुनील वर्मा के आने से ही हमारे गांव के विद्यालय का कायाकल्प हुआ है व ग्रामीण शिक्षक की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं ग्रामीण बताते हैं सुनील वर्मा स्कूल की छुट्टी के बाद स्वयं ही गैती फावड़ा उठाकर निर्माण कार्य में मदद भी करते थे और अपना वेतन का पैसा स्कूल के नवाचार में खर्च करते हैं।

Related Articles

Back to top button