सांसद भार्गव,स्वास्थ्य मंत्री ने कन्या पूजन कर गरीब महिलाओं को बांटे मुफ्त गैस चूल्हे,
वन परिसर चिड़िया टोल में हुआ कार्यक्रम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन चिड़िया टोल वन परिसर में गरीब महिला हितग्राहियों को पीएम उज्जला गैस योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हे कनेक्शन वितरण किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा विशेष अतिथि भाजपा के विदिशा सांसद रमाकान्त भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-2021 के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शहवाल, एसडीएम एलके खरे, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, जमना सेन, राकेश शर्मा, राकेश तोमर, ब्रजेश चतुर्वेदी, दीपक पण्ड्या आदि मौजूद हुए।
कार्यकम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं की आंखों का पूरा ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन मुफ्त बांटकर एक अच्छी सोच का परिचय दिया है। उनकी यह सोच वास्तव में दूरगामी और काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में सांसद भार्गव जनपद पंचायत सांची एस मुनियन ने भी संबोधित किया।