क्राइममध्य प्रदेश
परिजनों ने नहीं की थाने में शिकायत : अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नाबालिक को छुड़ाया, आरोपी भी पकड़ाया
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के उमरावगंज थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से एक नाबालिग बच्ची को छुड़ाकर आरोपी को गौहरगंज जेल भेज दिया है।
उमरावगंज पुलिस ने एसपी विकास कुमार शहवाल के निर्देशन में एएसपी अमृत मीणा और एसडीओपी रायसेन अदिती भावसार के मार्गदर्शन में अपहर्ता की कागजी कार्रवाई पूरी की गई। साथ ही आरोपी राकेश गुर्जर पुत्र नारायण सिंह गूजर निवासी जिला शाजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां उसने अपने माता-पिता व अन्य परिवारजनों के साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद बालिका को बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका संप्रेषण गृह भोपाल भेजा गया। बालिका की कागजी कार्रवाई के बाद परिवारजनों द्वारा थाने या चौकी में किसी भी प्रकार का कोई शिकायत आवेदन नहीं दिया गया है।