मध्य प्रदेश

पीएचई में एसडीओ के पद खाली, अधिकारी एक प्रभार दो जगहों का, तीन तहसीलों में इंजीनियरों के पद रिक्त, कैसे सुधरेंगी बिगड़ी नलजल योजनाएं हैंडपंप

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।जिला पीएचई विभाग रायसेन में भर्राशाही का आलम है। जिले में बेगमगंज एसडीओ का पद लंबे समय से खाली है। इसीलिए पीएचई रायसेन के एसडीओ गिरीश काम्बले को बेगमगंज एसडीओ का चार्ज संभाल रहे हैं।
रायसेन जिले की तीन तहसीलों सिलवानी उदयपुरा और गौहरगंज के ओबेदुल्लागंज कस्बे में तीन सब इंजीनियरों के पद भी खाली हैं।इसके अलावा जिले की 3 तहसीलों में सब इंजीनियरों सहित हैंडपंपों और बिगड़ी पड़ी नलजल योजनाओं की रिपेयरिंग कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उदासीनता की वजह से लोग बारिश में भी पानी की किल्लत का सामना करने के लिए मजबूर हैं।इसके अलावा हेल्परों के पद भी रिक्त है। इस वजह से क्षेत्रफल जिले का बड़ा होने की वजह से ग्रामीणजन परेशान बने रहते हैं। जिला मुख्यालय के पीएचई में पदस्थ स्टोर प्रभारी सतीश बारपटे रायसेन
यहां भारी मात्रा में डेंगू लार्वा …..
पीएचई डिवीजन कार्यालय के सामने एसडीओ कार्यालय के सामने गढ्ढो में भरे गंदे पानी गन्दगी से मच्छरों का लार्वा पनप रहा है।जिम्मेदार विभाग के अधिकारी पानी निकासी के कोई इंतजाम नही कर रहे हैं।जबकि शहर डेंगू से कराह रहा है।मलेरिया के मरीजों में भी बढोत्तरी हो रही है।
इस सम्बंध में रामकुमार सिंह राजपूत ईई पीएचईडी रायसेन का कहना है कि हमने संभागीय स्तर के विभागीय स्तर पर पत्र लिखकर खाली पड़े पदों को जल्द भरने के लिए वरिष्ठ अधिकारियो से आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button