शहर में निकला संघ का पथ संचलन : रायसेन में कंधों पर दण्ड रखकर कदमताल मिलाते हुए निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए बुधवार को सुबह आरएसएस का पथ संचलन श्रीराम लीला ग्राउंड से निकाला गया।पथ संचलन का लोगों ने जगह फूलों की बरसा कर जोरदार स्वागत किया। की अलग-अलग बस्तियों से इस बार आरएसएस का पथ संचलन । पथ संचलन अलग-अलग भागों में निकाला गया। शहर को दो भागों में बांटा गया, जिसमें शहर के एक भाग की 4 बस्तियों में एक साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला जा रहा है । डॉ राजेश लोधी, कैलाश गौर के नेतृत्व में बुधवार को सुबह रामलीला मैदान से राष्ट्र भक्ति धुनों के बीच पथ संचलन निकाला गया । जिसमें आरएसएस के जुलूस में छोटे बच्चे भी कदम ताल मिलाते हुए कंधों पर तलवारें भाले रखकर शामिल हुए।
संघ के कार्यकर्ता नीलम साहू, वकील राघवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि रायसेन शहर में 8 बस्तियों में से चार बस्तियों में एक शिवाजी बस्ती, पाटनदेव बस्ती, अवंतिका बस्ती मुखर्जी नगर बस्ती में अलग-अलग कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवकों द्वारा पूरे अनुशासन बद्ध तरीके के साथ संघ के राष्ट्र भक्ति गीतों पर कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला।
इससे पहले स्वयंसेवक श्रीरामलीला ग्राउंड में इकट्ठे हुए। यहां पर संघ की भारत माता प्रार्थना के बाद सभी पूरे अनुशासन के साथ कदमताल मिलाते हुए शहर के मुख्य मुख्य मार्ग तालाब मोहल्ला से इंडियन चौराहे से श्रीराम लीला मैदान से रामलीला गेट से होकर रामलीला मैदान में पहुंचकर समापन हुआ। में पथ संचलन के दौरान सनातन हिन्दू समाज के बंधुओं द्वारा पथ संचलन स्वंसेवकों का जगह जगह में पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया।
भारत माता चौराहे पर किया स्वागत….
शहर में निकाले गए आरएसएस के पथ संचलन का भारत माता इंडियन चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं व्यापारियों ने फूलों की बरसाकर किया जोरदार स्वागत। स्वागत करने वालों में मनोज कुशवाह गोपालपुर, राकेश मालवीय, बारेलाल सूर्यवंशी, महेंद्र कुमार तोमर, मनोज कुमार यादव, गिरजेश कुशवाह एडवोकेट आदि शामिल रहे।