ओषधीय फसल को लेकर कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
सिलवानी। बुधवार को जनपद पंचायत के सभागार में फसल विविधीकरण एवं आय में वृद्धि हेतु ओषधीय फसल उन्नत उत्पादन को लेकर कृषक प्रशिक्षण एवं स्वाइल हेल्थ कार्ड योजंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें सिलवानी में एफपीएओ के माध्यम से भी अश्वगंधा, कलौंजी, अकरकरा, कालमेघ, हल्दी एवं अन्य औषधीय खेती की जा रही है इसका प्रशिक्षण के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड योजनांतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा क कृषि वैज्ञानिक डा स्वप्निल दुबे जी, डॉ मुकुल कुमार , डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बी.एल. शर्मा, बीटीएम रघुवीरसिंह कुशवाहा एवं स्टाफ सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीज उपचार से 60 प्रतिशत बीमारी पर रोक लग जाती है, और लागत कम आती है बीज उपचार एवं संतुलित खाद का उपयोग करें। गर्मी के मौसम में खेतों की गहरी जुताई करें। उन्होेंने किसानों से फसल चक्र अपनाने की सलाह दी। डॉ. मुकुलकुमार ने औषधीय फसलों को पावर पाइंट से प्रोजेक्टर से स्क्रीन पर दिखाया गया और किसानों के सवालों के जबाब भी दिये गये। उन्नत तकनीक से औषधीय फसलों की खेती करने वाले किसान अभयकुमार, अशोक शुक्ला, योगेन्द्रसिंह रघुवंशी ने अपने अनुभव साझा किये।