मध्य प्रदेश

उपयंत्री के साथ सरपंच ने अपने साथियों के साथ मारपीट गाली-गलौज अपहरण कर घर ले जाकर लूटपाट व शासकीय कागज फाड़ दिए

रिपोर्टर : मनीष यादव, टीकमगढ़।
टीकमगढ़।
जनपद पंचायत पलेरा के उपयंत्री बद्रीनारायण गुप्ता के साथ सिमरा खुर्द सरपंच के द्वारा रास्ते में रुक कर गाली गलौज मारपीट एवं गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर ले जाकर लूटपाट व शासकीय कागज फाड़ दिए । आवेदक बद्रीनारायण गुप्ता ने थाना बमोरी कला एवं कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को दिया और एफआईआर कराने की मांग की । सरपंच के द्वारा अन्य व्यक्तियों से दबाव बनाया जा रहा है यदि तुम मेरी शिकायत करोगे तुम्हें झूठे केस में फंसा दिया जाएगा । इससे भयभीत होकर उपयंत्री बहुत परेशान हो रहा है। उपयंत्री संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जिले में अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं कहा गया यदि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं होती है तो आगे हड़ताल पर हम सभी लोग जाएंगे प्रदेश स्तर पर हम भूख हड़ताल करेंगे।

Related Articles

Back to top button