बाइक से 29 हजार कीमत की शराब ले जाते दो व्यक्ति गिरफ्तार
रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा, सुल्तानगंज।
सुल्तानगंज। बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस ने दो लोगो को अपनी बाइक पर अवैध शराब की खेप ले जाते पकड़ा है। अवैध से रूप से परिवहन कर रहे आरोपित के पास 29 हजार से अधिक मूल्य की 60 लीटर देशी प्लेन व मसाला शराब बरामद कर जब्त की गई हैं। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी बी.बी. तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार के पास से बड़ी मात्रा में देशी शराब की खेप लेकर जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सुल्तानगंज से सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर ग्राम साजखेड़ा तिराहे पर घेराबंदी की और संदिग्ध बाइकसवारो को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर पता चला कि गैरतगंज थाना अंतर्गत ग्राम रमपुरा निवासी बबलू उर्फ मुकेश पिता फुलसिंह टंडन उम्र 40 वर्ष, राजकुमार पिता रतीराम रैकवार उम्र 32 वर्ष निवासी रमपुरा यह दोनों बाइक पर तीन नाइलोन के थैलों में 135 प्लेन व 165 मसाला देशी ब्रांड की शराब के कुल तीन सौ क्वाटर का अवैध परिवहन कर रहे थे। आरोपितो के पास से जब्त की गई शराब करीब 29 हजार रुपये कीमत की 60 लीटर शराब पाई गई हैं। दोनों आरोपितो के खिलाफ पुलिस ने देशी शराब के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर आबकारी एक्ट धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए कार्यवाही की। अवैध शराब व परिवहन में इस्तेमाल की गई टीवीएस स्पोर्ट बाइक क्रमांक एमपी 38 एमएन 3112 को जब्त कर लिया गया। आरोपितो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन व एसडीओपी पी.एन. गोयल के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही का नेतृत्व थाना प्रभारी बी.बी. तिवारी ने किया। उनकी टीम में आरक्षक दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक दीपेंद्र राजपूत, आरक्षक राघवेंद्र धुर्वे, सैनिक द्वारका प्रसाद दुवे कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे थे।
इस संबंध में एसडीओ पी.एन. गोयल का कहना है अवैध शराब परिवहन व अवैध विक्रय करने वालों की अब खैर नही पुलिस क्षेत्रभर में इसी प्रकार अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करती रहेगी।