मध्य प्रदेश

तेज रफ़्तार बुलेरो कार ने दो गाड़ियों, बुलेरो और अल्टो को टक्कर मारकर पलटी


रायसेन । गुरुवार को एक बार तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला, रायसेन भोपाल मार्ग पर बुलेरो कार ने दो गाड़ियों, बुलेरो और अल्टो कार को टक्कर मारकर पलट गई।
तेज रफ़्तार बुलेरो कार को आरईएस के सब इंजीनियर आशीष कामले ख़ुद चला रहे थे।
आशीष कामले की गाड़ी ने जिस बुलेरो को टक्कर मारी बो प्रधानमंत्री सड़क योजना की गाड़ी।
आशीष कामले की गाड़ी ने इसके बाद एक खड़ी हुई अल्टो कार को मारी टक्कर और फिर पलटी।
आरईएस के सब इंजीनियर आशीष कामले बहुत तेज रफ़्तार से चला रहे थे अपनी बुलेरो गाड़ी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सब इंजीनियर आशीष कामले की गाड़ी का पहिया निकलकर गिरा दूर।
आशीष कामले गाड़ी छोड़कर पहुँचे जिला अस्पताल।
वहीं दूसरी बुलेरो के ड्राइवर को तहसीलदार हर्षविक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच कर अस्पताल पहुँचाया।
तेज रफ़्तार और बीती देर रात से हो रही तेज बारिश एक फिर बनी हादसे की मुख्य बजह।
नेशनल हाईवे 146 पर रायसेन बायपास रोड पर हलाली फ़िल्टर प्लांट के पास हुआ हादसा।
दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटें आयीं है।

Related Articles

Back to top button