दुष्कर्म का मामला: साथ पढ़ने वाले किशोर ने ही किशोरी से किया दुष्कर्म
प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत,, नूरगंज थाने में आरोपी किशोर पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । जिले के थाना नूरगंज थाने के तहत एक 16 साल की किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ ही पढ़ने वाले किशोर द्वारा बार-बार दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जाती रही। बदनामी के डर के कारण पीड़िता ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। जब किशोरी को पेट दर्द हुआ और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो महिला डॉक्टर ने प्रेग्नेंट होना बताया और नवजात बच्चे का जन्म भी दिया। जिसकी मौत 23 अक्टूबर 2021 को हमीदिया अस्पताल में हो गई। शिकायत के बाद थाना नूरगंज में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने थाना नूरगंज में जो रिपोर्ट की है, उसमें बताया है कि स्कूल में साथ पढ़ने वाले नाबालिग लड़के ने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आखिरी बार अप्रैल 2021 में शासकीय हाईस्कूल बमनई के पास खेत में बुलाकर जबरदस्ती की और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। डर के कारण नाबालिग लड़की द्वारा किसी को यह बात नहीं बताई और वह प्रेग्नेंट हो गयी।
जिला पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी ओबेदुल्लागंज मलकीत सिंह एवं थाना प्रभारी नूरगंज उप निरीक्षक शैलेन्द्र दायमा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी किशोरी को अभिरक्षा में लिया जाकर किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।