मध्य प्रदेश

सड़कों पर पशुओं का डेरा, ट्रैफिक सिस्टम आएदिन बिगड़ रहा, नपा परिषद के अफसर बने बेखबर

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर में इन दिनों आवारा पशुओं का डेरा सडको पर बना हुआ है।पशुओं का नेशनल हाईवे 46 सहित नगरपालिका की अंदरूनी सड़कों पर आवारा मवेशी बिदास हालत में घण्टों खड़े व बैठे रहते हैं।इन आवारा पशुओं के घण्टों बैठे रहने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमराती रहती है।इन आवारा पशुओं के डेरा से नगर की ट्रैफिक सिस्टम लड़खड़ा जाती है। सड़कों पर से इन आवारा पशुओं को हटाने के लिए नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। अगर सड़कों पर पशुओं का राज दिनरात इसी तरह बना रहा तो किसी दिन कोई बड़ा सड़क हादसा घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।नागरिक और व्यापारियों ने कलेक्टर नपा प्रशासक उमाशंकर भार्गव, नपा सीएमओ आरडी शर्मा ,एसपी मोनिका शुक्ला से सड़कों पर बैठे इन पशुओं को हटाए जाने की मांग की है।साथ ही इन मवेशियों को पकड़ कर कांजी हाउस में बंद कर पशु मालिकों के खिलाफ नियम अनुसार उचित जुर्माने की कार्यवाही करने की अविलंब मांग की है।

Related Articles

Back to top button