आमरण अनशन पर बैठा पीड़ित बिगड़ी तबियत नही आया कोई प्रशासनिक अधिकारी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के वार्ड 12 के निवासी लक्ष्मण रैकवार वार्ड 12 में फैली अब्यवस्थाये के खिलाफ तारादेही तिगड्डे पर आमरण अनसन पर बैठे हैं। इसकी सूचना एसडीएम एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी तेंदूखेड़ा को दिनाक 27/6/25 को दे दी गयी थी।वार्ड में स्ट्रीट लाइट कही कही है।सड़के नही है बिजली के पोल बहुत दूर दूर है जिससे सर्विष लाइन खीचने में बड़ी दिक्कत होती है नाली नही है वारिश के दिनों में पानी करीब 3-4 फिट भरा रहता हैं जिससे आवागमन में परेशानी होती है। कई घरों के ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजरी है जो घरो को छूती है ऐसी बहुत सारी समस्याए को हल करने की मांग को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है। लक्ष्मण रैकवार ने बताया है कि यह मांगे मेरे लिए नही है बल्कि जनहित से सम्बंधित है हम लोगो को पांच वर्ष से अधिक हो गया है इन्ही सब समस्याओ को लेकर आवेदन देते हुए कोई नतीजा नही निकला इसलिये जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तब तक मेरे द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा।



