अंधे हत्याकांड का सनसनी खेज खुलासा, प्रेस वार्ता कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र थाना खितौला में हुई अंधी हत्या का खुलासा मंगलवार की शाम को प्रेस वार्ता के दौरान किया गया।
थाना खितौला में अपराध क्रमांक 316/2024 अपराधि धारा 103 (1) 55,61(2) बीएसएन के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था।
घटित हुई घटना – थाना खितौला के वार्ड क्रमांक 17 सकरी मोहल्ला में विगत बीते माह दिनांक 5/12/2024 दिसंबर को मक्खे चक्रवर्ती पिता स्व: लालमन चक्रवर्ती उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 बायपास खितौला की रात्रि में पेट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थीं। घटित हुई घटना को लेकर उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय जबलपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शहर आनंद कलादगी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलौला क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार संघनता से अज्ञात आरोपी की तलाश पता साजी आसपास सहित मोहल्ले पड़ोस में की जा रहीं थीं। जब घटना मृतक व पड़ोस के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। तो उसी दौरान पता चला कि पड़ोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुरानी व्यवसायिक प्रतिद्वंदता को लेकर काफ़ी वाद विवाद होता रहता था। इस आधार को लेकर लल्लू ने मल्खे चक्रवर्ती की हत्या की योजना प्लानिंग खितौला निवासी शैलेन्द्र पाण्डे से इस संबंधन में बातचीत हुई। जिसके द्वारा 50000 / हजार रुपये में मृतक मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करने सुपारी ली गई थीं। घटना दिवस रात्रि में जब मृतक मल्खे चक्रवर्ती की दुकान में कोई नहीं था। तब इसकी जानकारी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने योजना अनुसार शैलेन्द्र पाण्डे को दी। और घटना को अंजाम देकर वहां से शैलेन्द्र पाण्डे फरार हो गया था। घटना एवं विवेचना के दौरान लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था।
गिरफ्तारी के दौरान प्राप्त साम्रगी – आरोपी का मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड जप्त किया गया। साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।
साथ ही प्रकरण के अन्य आरोपी शैलेन्द्र पाण्डे कटनी जेल में निरुद्ध है जिस हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति उपरांत घटना के सम्बन्ध में अभी पूछताछ की जाना है।
घटना का पर्दाफाश करने और आरोपी को पकड़े में थाना प्रभारी क्राईम शैलेश मिश्रा, साइबर सेल जबलपुर से वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेंद्र रावत, मोहन सिंह, अमित पटेल, आरक्षक पंकज सिंह, रितेश शुक्ला, मुकेश परिहार, थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, सहायक उप निरीक्षक बुद्धदेव सिंह, आरक्षक जितेन्द्र राय, संदीप द्विवेदी सराहनीय भूमिका रही।



