मध्य प्रदेश

10 दिनों के अनलॉक के बाद खुला रायसेन शहर का सारा बाजार, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है।

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी उमाशंकर भार्गव के आदेश पर 54 दिनों के कोरोना कर्फ्यू के बाद एक से दस जून तक शहर समेत जिले भर में अनलॉक रहा। 11 जून शुक्रवार से शहर के समूचे बाजार की दुकानों को सुबह 8 से शाम 7 बजे तक के आदेश पारित किए हैं। जिससे व्यापारियों ने उनके कारोबार चलाने की राहत की सांस ली है।
इधर रायसेन शहर के समूचे बाजार की दुकानें खुल जाने से सड़कों पर जरूरतमंद सामग्री की खरीदी करने वाले वाहनों की चहल पहल नजर आई। इससे पहले अनलॉक की दाईं ओर बांईं ओर की दुकानें खुलने से हुई थी। सुबह बाजार में अपनी अपनी दुकानों पर पहुंचे व्यापारियों ने एक बार फिर से प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर पूजा पाठ के साथ ही व्यापार की शुरुआत की। बाजार में जिला प्रशासन, पुलिस और नपा के अधिकारियों की टीम निगरानी करने वाहनों से निकली। लोगों को माइक के जरिए कोरोना संकट काल के नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश देते दिखाई दिए। शुक्रवार को सुबह से ही मार्केट में चहलपहल बढ़ गई थी। लंबे समय से घरों में कैद लोग घूमने के लिए बाहर निकले।
अलर्ट रहें …..खतरा अभी टला नहीं
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला और एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल का कहना है कि कोरोना संकट काल के दूसरी लहर से ही लोग फेस मास्क का प्रयोग कर जीवन की सुरक्षा
खुद कर रहे हैं। रायसेन सिटी में जिला व पुलिस प्रशासन ने बाजार खोलने से पूर्व यह शर्त रखी थी कि दुकानों पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच फेस मास्क और अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए थे। व्यापारिक प्रतिष्ठान पर सैनिटाइजर रखना भी जरूरी होगा। शुक्रवार को सुबह से ही पूरा बाजार खुल जाने के बाद से कई जगहों पर टीमों को दो गज दूरी मास्क जरूरी है समझाइश देते नजर आईं।

Related Articles

Back to top button