मध्य प्रदेश

एडीओ और रोजगार सहायक पर हितग्राही से 24 हजार लेने का आरोप।

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरिया पान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल में पदस्थ रोजगार सहायक युसूफ खान और जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ एडीओ आर.के. चक्रवर्ती द्वारा एक महिला हितग्राही से संबल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 24 हजार रुपए की रिश्वत लिए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़िता नोनीबाई पटेल ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय रामनारायण पटेल की मौत हो गई है। और हमारा संबल योजना का कार्ड बना हुआ है। चूंकि संबल योजना के तहत सामान्य मृत्यु में भी दो लाख की सहायता राशि मिलने का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है। पीड़िता नोनीबाई पटेल ने अपने पति की मृत्यु सहायता राशि को लेकर जब ग्राम पंचायत में संपर्क किया तो रोजगार सहायक द्वारा कहा गया कि संबल योजना का केश तभी तैयार होगा, जब 24 हजार रुपए दोगी । पीड़िता नोनीबाई पटेल ने बताया कि मेरे पास पैसे नहीं थे इसके बाद मेरे द्वारा कर्ज लेकर रोजगार सहायक और एडीओ आर. के. चक्रवर्ती को 24 हजार रुपए दिए गए हैं। लेकिन आज दिनांक तक मेरे पति की मृत्यु की सहायता राशि मुझे नहीं मिली । वही जब पीड़िता के द्वारा पैसे दिए गए उस समय पिपरिया शुक्ल निवासी चोखेलाल पटेल और ग्राम मुंगेली निवासी उत्तम पटेल भी वहां पर उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा संबल योजना कार्ड धारियों को सामान्य मृत्यु में भी 2 लाख रुपए का बीमा का प्रावधान किया गया है । इसी योजना का लाभ लेने के लिए पीड़िता नोनीबाई पटेल ने रोजगार सहायक से संपर्क किया था। रोजगार सहायक द्वारा मदद करने के बजाएं उल्टा पीड़िता से पैसे लिए गए वही पैसों का जुगाड़ करते हुए जनपद में पदस्थ एडीओ आर.के. चक्रवर्ती भी पिपलिया शुक्ल पंचायत पहुंच गए जहां पर दोनों ने पीड़िता से 24 हजार रुपए की रिश्वत ली गई।
घपला करवाने मैं माहिर है एडीओ चक्रवर्ती
क्षेत्र के कुछ सरपंच और सचिव द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ एडीओ आर. के. चक्रवर्ती द्वारा कोई भी काम बिना पैसा के नहीं किया जाता और इन्हीं के दबाव में हम लोग हितग्राहियों से पैसे लेने के लिए दबाव डाला जाता है। जबकि कुछ ऐसे हितग्राही होते हैं जो पैसे देने में असमर्थ होते हैं इसके बाद भी एडीओ द्वारा उनसे भी पैसे लेने के लिए दबाव बनाया जाता है । जानकारी यह भी लगी है कि एडीओ चक्रवर्ती पिछले कई सालों से जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ होने के कारण इनकी तगड़ी सांठगांठ सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायकों से बन गई है । इन्हीं लोगों के माध्यम से एडीओ चक्रवर्ती द्वारा घपला करवाया जाता है । और जो लोग शासन की योजना में पात्रता नहीं रखते उन लोगों को भी पैसे लेकर पात्र बना दिया जाता है । बरहाल इनके द्वारा पिपरिया शुक्ल पंचायत में किया गया कारनामा बहुत ही गंभीर है । और उक्त मामले में सीईओ विनोद कुमार पांडे ने जांच का आश्वासन दिया है । लेकिन जांच सही दिशा में होगी या फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यह यह तो समय की नजाकत ही बताएगी ?
इस संबंध में विनोद कुमार पांडे, सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा का कहना है कि आपके माध्यम से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है । मैं जल्द ही इस मामले में टीम गठित कर जांच करवाता हूं।

Related Articles

Back to top button