मध्य प्रदेश

प्राचीन धरोहर बाबड़ी की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ

रिपोर्टर: दीपक सोनी, सिलवानी।

सिलवानी। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध की पहल पर नगर की प्राचीन प्राकृतिक धरोहर बाबड़ी की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है।
शनिवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में से पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा प्राचीन बाबडी की सफाई अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व में भी कई बार प्राचीन प्राकृतिक धरोहर बाबड़ी की साफ सफाई का कार्य जन प्रतिनिधियों, नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा स्वयं श्रमदान कर किया गया परंतु अभियान सिर्फ फोटो खिचबाने तक ही सीमित रह गया था। इस बाबड़ी का पानी काफी मीठा एवं स्वास्थ्य वर्धक है। इस बाबड़ी से पूरे नगर को जल सप्लाई की जाती थी परंतु आधुनिकता की अंधी दौड़ में स्थानीय प्रशासन का इस बाबड़ी से मोह भंग हो गया और काफी दिनों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। इस बाबड़ी की साफ सफाई कर उसके ऊपरी हिस्से में जाली लगवाई जिससे बाबड़ी में कचरा, पत्ते नही गिर सके और पानी स्वच्छ एवं निर्मल रह सके। प्रशासन एवं समाजसेवियों को चाहिये कि प्राचीन प्राकृतिक धरोहर को सहेजने के लिए उसका सौन्द्रीयकरण किया जा उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें। विष्व पर्यावरण दिवस पर प्रारंभ हुये अभियान को सिर्फ अभियान नहीं मानकर जन अभियान बनाया जाये और उसके रखरखाब की जिम्मेदारी भी सौंपी जाये जिससे आने वाली पीढ़ी को जल एवं प्राचीन, प्राकृतिक धरोहर का महत्व बता सके।
इस संबंध में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध का कहना है कि मीडिया के माध्यम से सिलवानी स्थित बावड़ी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम भी प्रकृति की पुनर्बहाली है। इसलिए आज का दिन विशेष रूप से सिलवानी की प्राकृतिक धरोहर एकमात्र बावड़ी को पुनर्जीवित किए जाने हेतु संकल्प लिया गया है। नगर परिषद के माध्यम से सफाई कार्य जारी है। विशेष अभियान चलाकर बावड़ी को पूर्व जैसी स्थिति में लाने का प्रयास है। जिसके लिए सिलवानी के नागरिकों से सुझाव भी मांगे गए हैं। 3-4 दिवस में सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो जाएगा फिर प्राप्त सुझावों के माध्यम से आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। क्रियान्वयन एजेंसी नगर परिषद रहेगी साथ में इच्छुक लोगों से श्रमदान भी लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button