विश्व पर्यावरण दिवस पर “हम लोग“ संस्था का एक कदम हरियाली की ओर अभियान प्रारंभ
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि स्वरूप् विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक साथ ग्यारह जिलों ( भोपाल, दमोह, हरदा, मंदसौर, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा, सागर, सिवनी, विदिशा) में वृक्षारोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर संस्था द्वारा नरसिंहपुर जिले के परेठा क्षेत्र में यह आयोजन किया गया। हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के नरसिंहपुर प्रबंधक डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस इस बार विशेष है क्योकि हम सभी ने इस बार कोरोना (covid-19 ) के कारण ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने आसपास अनेक व्यक्तियों को परेशान होते देखा है तथा दुर्भाग्यवश कुछ अपनों को खो भी दिया है। यह विशेष इसलिए भी है क्योंकि अभी संपूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है। तथा इसका महत्व और अधिक बढ जाता है क्योकि इस महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है । तथा उसका सर्वाधिक असर हमारी आने वाली पीढी पर पडने की संभावना व्यक्त की गई है। हमारी भावी पीढी को प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनो के महत्व तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु इससे अच्छा अवसर हमको प्राप्त नही हो सकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्था हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया है, इसके अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस से आरंभ किए गए इस अभियान के अंतर्गत पूरे वर्षाकाल में प्रत्येक रविवार को संस्था द्वारा 5 पेड शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएगे तथा इस अभियान के माध्यम से समाज को यह बताया जाएगा की वर्तमान में मानव द्वारा प्रकृति पर किए जा रहे अंधाधुंध अत्याचारो के विरूद्ध पृथ्वी ने रिबूट बटन दबाकर हम सको सावधान किया है तथा हमें सचेत किया है कि हम अपने आचरण में बदलाव लाए तथा पर्यावरण के साथ अपने आस-पास के लोगों पर भी ध्यान दे । इस कार्यक्रम में शहर के डाक्टर, समाजसेवी व अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ पौधारोपण तथा उनका संरक्षण किया जाएगा। नरसिंहपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के मास्टर ट्रैनर धर्मेंद्र कौरव, गणेश लोधी, राम स्वरूप, रुबीना, रुपराम, खुशबू का विशेष सहयोग रहा।