मध्य प्रदेश

सियरमऊ में वैक्सीन के लिये लड़कियों में जबरजस्त उत्साह

रिपोर्टर : कृष्ण कांत सोनी सियरमऊ
सियरमऊ।
ग्राम सियरमऊ लगातार दो दिन से कोरोना रोधी टीकाकरण चल रहा है जिसमे ग्राम सियरमऊ के आसपास के गांव डाबरी, पिपरिया, इमलिया, देवकानी, आमापनी, तिनघरा, मेहका आदि गांव के निवासी टीकाकरण करवा रहे है क्षेत्र के युवा टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । सबसे ज्यादा जागरुकता युवा वर्ग की लड़कियों में देखी जा रही है लड़कियों का प्रतिशत लड़को के मुकाबले ज्यादा हैं। सियरमऊ और आसपास के ग्रामीणों को १२ से १८ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। टीकाकरण के लिए लेकिन विधायक रामपालसिंह राजपूत और एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अब सियरमऊ में ही टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण में ग्राम सरपंच विक्रम शाह, सचिव रमेश शाह, पटवारी सुशील मिश्रा, सहायक सचिव विशाल नामदेव, कृष्ण पाल राजपूत, स्वास्थ विभाग से राखी, रूक्मणी ठाकुर, आशा और सहायिका चंपा साहू, पानकुमारी शाह, निशा जैन, बबीता जैन, ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष अमित शुक्ला, साईराम समिति अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप उपस्थित रहे । साथ ही सर्वेश खरे,संजय खरे, सोनू खरे, भूपेश दुबे,कृष्ण कांत सोनी, सुधीर जैन, राजू नामदेव, मधुर जैन, हरी हरिजन आदि ने लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button