कांग्रेस संगठन में जल्द होगा बदलाव, सक्रिय पदाधिकारी को मिलेगा मौका

27 जनवरी महू रैली की तैयारी में जुटी कांग्रेस
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मस्थली महू जिला इंदौर में आगामी 27 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का विशाल कार्यक्रम आयोजित है प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे ।
विजयराघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरही खजुरा एवं भैंसवाही में कांग्रेस कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी वीरेन्द्र द्विवेदी ने कहा कांग्रेस संगठन में जल्द होगा बदलाव, भाजपा ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करणसिंह चौहान ने कहा भाजपा नेता गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के साथ इस देश के संविधान का भी अपमान किया उसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए, करण सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस संगठन में जल्द ही सक्रिय पदाधिकारी को मिलेगा मौका, अब पंचायत स्तर पर कांग्रेस का गठन होगा ।
इस अवसर पर बरही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हर प्रसाद स्वर्णकार, जिला प्रवक्ता एडवोकेट बृजराज सिंह परमार, विजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय बिलोहा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट संदीप जयसवाल, सद्भावना प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जॉर्ज डेविड, अजय वर्मा, महामंत्री कौशल सिंह राजपूत, चंद्र प्रताप तिवारी, अनु पाठक, पार्षद गण प्रज्ञा वर्मा, सोनी, नैंसी गुप्ता, शिवकुमारी वंशकार, अंजू कोल, डॉ पी डी यादव, अशोक कुमार उपाध्याय, राकेश पांडे, तेज प्रकाश सिंह, रोहिणी सिंह, दिनेश कुशवाहा, नरपत कुशवाहा, तुकाराम विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह, नदावन मो वसीम, वीडी अवस्थी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खजुरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद द्विवेदी द्वारा आयोजित बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पदमा शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट, शाहिद हुसैन कैमूर, सुरेंद्र दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश राव, राजेंद्र सोनी, अनीता पांडे, सोमनाथ मिश्रा, अशोक केवट आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
ब्लॉक कांग्रेस विजयराघवगढ़ की ग्राम भैसवाही में आयोजित बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र सिंह छोटू, भूपेंद्र सिंह, अजीत बढ़गईया, रमेश राय, रमाकांत कुशवाहा, अवधेश प्यासी, विनोद विश्वकर्मा, महेंद्र गोस्वामी, अशोक बंसल, कृष्णकांत बड़गैया आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।