शासकीय स्कूलों में नौनिहाल बच्चों से लगवा रहे झाड़ू, पत्रकार को दी धमकी

रिपोर्टर : सुनील मेहरा
रायसेन। मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने बरेली के खुले मंच से स्वीकार किया कि में ऐसे पांच सो शिक्षकों को जानता हूं जो अपने जगह दूसरों से पढ़ाई करा रहे हैं । उनकी इस स्वीकार्यता और कोई कार्यवाही न होने का ही परिणाम है कि आज शिक्षा का स्तर निम्न स्तर से भी नीचा चला गया।
शासकीय स्कूल में बच्चें लगा रहे झाड़ू।
पीएमश्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पत्रकार ने बच्चों को झाड़ू लगाते हुए अपने कैमरे में कैद किया। और परिसर में फैली गंदगी भी कैमरे में कैद हुई ।
पत्रकार की जानकारी लगते पहुंचे बुनकर।
स्कूल में पत्रकार होने की जानकारी जैसे ही प्रधान अध्यापक को मिली और बह शाला पहुंचे और पत्रकार से चर्चा पूर्व ही उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया जो यह दर्शाता हैं कि मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री बेअसर हो गये और शिक्षा विभाग अपनी मस्ती में मस्त ।



