खेल

सिलवानी के तीन खिलाड़ी खेलेंगे राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

सिलवानी । विदिशा में आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सागर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भोपाल संभाग की टीम में स्थान बनाया है। अंडर 14 बालक वर्ग में रूद्र शर्मा, अंडर 14 बालिका वर्ग में आर्ची चौरसिया, रिशा राय ने टीम में जगह बनाई है।
बैडमिंटन में सिलवानी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कोच विशु जैन के मार्गदर्शन में प्राप्त कर सिलवानी का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक, पार्षद प्रदीप कुशवाहा, दीनानाथ श्रीवास्तव, विकासखंड खेल प्रभारी मोहम्मद तारिक खेल, अधिकारी मुस्तकीम अहमद, कमलेश जाटव, योगेश कुलकर्णी, मोहम्मद अली ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button