मध्य प्रदेश
सड़क किनारे चहल कदमी करता दिखा बाघ
रायसेन । सड़क किनारे चहल कदमी करता दिखा बाघ।
सिंघौरी अभयारण्य क्षेत्र के बाड़ी में दिखा बाघ।
सड़क की रेलिंग पर शान से चलता रहा बाघ।
बाड़ी निवासी शुभम चौहान ने बनाया बाघ का वीडियो।
कार सवार शुभम चौहान को देखकर गुर्राया बाघ।
बारना बांध से पानी पीकर लौट रहा था बाघ।
बाड़ी के पुराने रोड पर आए दिन दिखता रहता है बाघ।
पुरानी सड़क से पैदल चलने वाले राहगीर और बाइक सवार रात भर निकलते रहते है।
वन विभाग को दी गई बाघ दिखने की सूचना।
मोके पर पहुँचा वन विभाग का अमला, राहगीरों से सतर्क रहने और नई सड़क से चलने की कर रहा है अपील।