मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत चैनपुर में चंद्रशेखर आजाद लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी को दी गई श्रद्धांजलि

सिलवानी। आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले दो स्वतंत्रता सेनानियों की आज जयंती लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म जयंती पर देश सलाम कर रहा है। इसी कड़ी में षुक्रवार को ग्राम पंचायत चैनपुर में ग्रामीणों द्वारा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर फूल माला चढ़ाकर एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवम नमन किया।
चंद्रशेखर आजाद की 115वीं जयंती है। देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जब पहली बार अंग्रेजों की कैद में आए तो उन्हें 15 कोड़ों की सजा दी गई थी, लेकिन वह देश को आजाद देखना चाहते थे, और देश की खातिर वंदे मातरम् बोलते हुए पीठ पर कोड़े खाते रहे। आपको बता दें, लोकमान्य गंगाधर तिलक की भी आज जयंती है. दोनों की जयंती पर ग्राम पंचायत चैनपुर में ग्रामीणों द्वारा श्रद्धाजंलि दी है गईं इस मौके पर पप्पू ठाकुर, हरिनारायण ठाकुर, कमल सिंह, देवेंद्र कुमार, सुरेश पटेल, खेतसिंह मेम्बर, टीकाराम शिक्षक सहित अतिथि शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button