लोकायुक्त ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
भोपाल। भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने नरसिंहगढ़ के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने ये रिश्वत सोसायटी राशन की दुकान चलाने वाले सोनू गुप्ता पिता नारायण प्रसाद उम्र 36 वर्ष, से मांगी थी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने अपने कम्प्यूटर आपरेटर अजय यादव के जरिए आवेदक सोनू गुप्ता को उसकी सोसायटी राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी गई थी।
आवेदक सोनू गुप्ता की सोसायटी राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त न करने के ऐवज में अधिकारी सुनील वर्मा ने पहले तो उससे 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में रिश्वत की रकम को कम कर 75 हजार रुपए किया गया। पूर्व में आवदेक सोनू गुप्ता ने कम्प्यूटर आपरेटर अजय यादव को रिश्वत की 20 हजार रुपए की राशि अदा कर दी गई थी। इसके उपरांत आवेदक ने भोपाल लोकायुक्त में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
शुक्रवार को आवेदक सोनू गुप्ता, रिश्वत की बकाया रकम 40 हजार रुपए देने के लिए नरसिंहगढ़ स्थित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा के कार्यालय पहुंचा था। जैसे ही सोनू गुप्ता ने रिश्वत दी, उसी दौरान भोपाल लोकायुक्त टीम ने सुनील वर्मा और अजय यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।