क्राइम

शराबी तत्वों के आतंक से लोग परेशान, साठिया कुआं क्षेत्र में गाड़ियों को बना रहे निशाना

उमेश मास्टर की गली में देर रात तक चल रही शराबखोरी, नहीं है भय इनको पुलिस का
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सठिया कुआं इलाके में इन दिनों असामाजिक शराबी तत्वों का लंबे समय से भारी आतंक का माहौल देखने को मिल रहा हैं। खासकर के ये बल्लू लखेरा और उमेश मास्टर की गली में प्रतिदिन इन तत्वों का जमघट लगता है। रात्रि लगभग 11 बजे से सुबह 3 बजे तक ये तत्व जमकर दारू खोरी करते हैं। और जोर, जोर से गाली गलौच की आवाजों से स्थानीय लोग भयभीत रहते हैं। जहां तक कि एक पत्रकार की गाड़ी में की तोड़फोड़ भी कर दी है। लोगों ने बताया है कि इन तत्वों द्वारा इसी गली मैं निवास करने वाले सीनियर पत्रकार ऋषि सराफ की मोटर साइकिल में तोड़फोड़ की गई है। इन घटनाओं को लेकर पूर्व में इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में की गई थी। लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे स्थानीय निवासियों में आतंक व्याप्त है। क्षेत्रीय रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि रात्रि गश्त कराकर उन्हें तत्वों के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए। जिससे वार्ड वासियों को आने जाने के साथ साथ उचित व्यवस्था हो सके।

Related Articles

Back to top button