क्राइममध्य प्रदेश

रायसेन में डीजल चुराने वाले दो आरोपी पकड़े : सड़क किनारे खराब हो गए ट्रक से निकाला था डीजल

चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक कार भी कोतवाली पुलिस ने की जब्त
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
रायसेन के थाना कोतवाली पुलिस के अंतर्गत सागर रोड़ बम्होरी वेयर हाउस के पास ड्राइवर अकरम खान का ट्रक खराब हो गया था। उसे सुधारने के लिए अकरम खान ट्रक को वहीं छोड़कर रायसेन से मैकेनिक लेने आया। वापस पहुंचकर देखा तो ट्रक के डीजल टैंक से 230 लीटर लगभग अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था।डीजल गायब देखकर चालक अकरम खान के होश उड़ गए। फरियाद अकरम खान द्वारा इस घटना की सूचना थाना कोतवाली रायसेन को दी गई। थाना कोतवाली टीआई आशीष सप्रे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश कर दी। बीती रात को मुखबिर की सूचना पर डीजल चुराने वाले दो आरोपी मुस्तर खान, रिजवान खान निवासी बहेड़ को चोरी के डीजल केनों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। इस डीजल की कीमत 24 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों द्वारा चोरी में इस्तेमाल की गई एक कार क्रमांक एमपी 28 सी 1730 को भी जब्त की गई है। आरोपियों द्वारा कार से खड़े वाहनों में डीजल चोरी किया करते थे। इन शातिर चोरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के भादवि की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लंबे समय से सक्रिय था डीजल चोर गिरोह चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल एएसपी अमृत मीणा एसडीओपी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने पुलिस फोर्स लेकर रात में ही आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल कर ली गई थी। मालूम हो कि यह डीजल चोर गिरोह लंबे अरसे से सागर भोपाल स्टेट हाइवे सहित नेशनल हाइवे 12 जबलपुर जयपुर 69 और एनएच 146 पर रोड़ किनारे ढाबों होटलों के सामने खड़े होने वाले ट्रक, टैंकरों और डंपरों से डीजल पेट्रोल चोरी कर वाहनों में सवार होकर फरार हो जाते थे।। कोतवाली पुलिस को चाहिए कि वाहनों से डीजल पेट्रोल चुराने के मामलों में कड़ी पूछताछ करे।

Related Articles

Back to top button