मध्य प्रदेश

दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, दो लोगों को आई चोटें

रिपोर्टर : शिवलाल यादव रायसेन।
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे दो मोटरसाइकल सवारों की आमने सामने टक्कर हो गई। यह सड़क हादसा स्टेट हाइवे सागर भोपाल पर गर्ल्स स्कूल के सामने होना बताया जा रहा है। दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के रसोईघर के कर्मचारी मनोज यादव पिता स्व. गोटीलाल यादव उम्र 37 वर्ष किसी काम के सिलसिले से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पाटनदेव गया था। बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे बाइक सवार मनोज यादव वापस अस्पताल ड्यूटी पर आ रहा था। तभी गर्ल्स स्कूल के सामने दूसरा मोटरसाइकल चालक दामोदर बघेल पिता सरदारसिंह बघेल उम्र 40 वर्ष निवासी मोहनियाखेड़ी जो कि शराब के नशे में धुत्त होकर पाटनदेव की तरफ जा रहा था। उसने मोटरसाइकिल को सामने से मनोज यादव को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे मनोज यादव की सिर की खोपड़ी के पिछले हिस्से और नाक में गंभीर चोटें लगने से बुरी तरह से मौके पर घायल हो गया। वहीं दामोदर बघेल को भी सिर कन्धे पर चोटें लगीं हैं।मनोज यादव की नाक सिर से काफी रक्तस्राव हुआ है। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने मेहनत कर घायल कर्मचारी मनोज यादव का इलाज किया। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. त्रिपाठी, सर्जन डॉ. इसरार अब्बासी, डॉ एस.के. झरिया, ड्रेसर नरेश मालवीय, नवनीत मेहर आदि की टीम ने नाक से लगातार बह रहे खून को मरहम पट्टी टांके लगाकर रोका। खोपड़ी के पिछले हिस्से में भी मरहम पट्टी की। घायल के परिजनों ने डॉक्टर कंपाउंडरों की टीम को धन्यवाद भी दिया है।

Related Articles

Back to top button