दो दिवसीय सेवा भारती आवास अध्यापिका जिला प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन
सिलवानी। नगर के रॉयल पैलेस गार्डन में सेवा भारती द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवासीय अध्यापिका जिला प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में जिलेभर से बड़ी संख्या में अध्यापिकाओं, स्वयंसेविकाओं तथा सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती के प्रांत सेवा प्रमुख विक्रम सिंह ने की। इस अवसर पर विभाग संबंधित राजेश भार्गव, विभाग सेवा प्रमुख चंद्रभान, जिला कोषाध्यक्ष कमलेश तिवारी, एवं नगर अध्यक्ष श्याम साहू नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रांत सेवा प्रमुख विक्रम सिंह ने कहा कि सेवा भारती का कार्य एक पुण्य कार्य है। हमें इसे और अधिक गति देनी है तथा अपने-अपने संस्कार केंद्रों को आदर्श केंद्रों के रूप में विकसित करना है।”
पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से समाज निर्माण की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन पर सभी प्रतिभागियों ने सेवा कार्यों को समाज में फैलाने के संकल्प के साथ प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया।



