बंद कमरे का ताला तोड़कर वायर चोरी करने वाले दो आदतन चोर गिरफ्तार, लाखों का मशरूका जप्त

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
बैतूल । 21 जून 2025 को फरियादी कृष्ण मोहन उर्फ जिम्मी मिश्रा निवासी खंजरपुर बैतूल द्वारा थाना चिंचोली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पिताश्री रजनीकांत मिश्रा के नाम से कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय है जिसकी देखरेख वे स्वयं करते हैं चिचोली में निर्माणाधीन उत्कृष्ट छात्रावास का ठेका उनके पास है जिसमें बिजली फिटिंग का कार्य चल रहा था
फरियादी ने बताया कि दिनांक 8.6.2025 को वे प्रातः 9:30 बजे साइट निरीक्षण हेतु छात्रावास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके जान पहचान के पवन विश्वकर्मा एवं नितिन विश्वकर्मा एक काले रंग की स्कूटी से छात्रावास से वायर के बंडल बोरी और कार्टन में रखकर ले जा रहे थे फरियादी द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया किंतु वे वायर लेकर भाग निकले जब फरियादी ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कमरे की जांच की तो पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और लगभग 29-30 बंडल वायर गायब थे जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,40,000 थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिचोली में अपराध क्रमांक -331(3),305(क) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जांच में महत्वपूर्ण सफलता वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इनमें काले रंग की स्कूटी पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में सामान ले जाते हुए देखा गया मुखबिर सूचना एवं फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
विवेचना दौरान पवन उर्फ प्रवीण पिता अशोक विश्वकर्मा 33 वर्ष निवासी खंजनपुर बैतूल, नितिन पिता दिलीप विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी भारत भारतीय बैतूल को गिरफ्तार कर पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की है साथ ही उन्होंने पूर्व में बैतूल और आसपास के क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया दोनों आरोपी आदतन अपराधी है।
आरोपियों से 15 बंडल बिजली फिटिंग के वायर अनुमानित कीमत ₹1,35,200, काली रंग की स्कूटी कीमत ₹90,000 कुल बरामद मशरूका ₹2, 25,200/-
जप्त किया गया। एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चिचोली निरीक्षक हरिओम पटेल, उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी, सउनि प्रीतम सिंह राजपूत, प्रआर सुनील राठौर प्रआर विक्रम, आर मनीष, आर आकाश एवं मआर पूनम की सराहनीय भूमिका रही।



