मध्य प्रदेश

गाय को बचाने के चक्कर में रेलिंग और बिजली का पोल तोड़ते हुए पलटा ट्रक, दो घायल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सांची थाने के अंतर्गत विश्व पर्यटन स्थली सांची नगरी में रोड पर गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर के पैर का पंजा कट गया। दरअसल, सोमवार रात सांची में गंजबासौदा से पत्थर लेकर भोपाल जा रहा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक ड्राइवर का पैर का पंजा कट गया और क्लींनर को मामूली चोट आई है। ट्रक के पलटते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। घायल को सांची उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया। दूसरी ओर से आ रही गाड़ी के कारण, गाय दौड़ कर ट्रक के सामने आ गई थी, उस गाय को बचाने के चक्कर में रोड पर लगी रेलिंग और बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रक रोड पर पलट गया।
रोड पर बैठते आवारा मवेशियों से रोज हो रही घटनाएं,
शहर के आसपास इन दिनों आवारा मवेशियों के रोड पर बैठने से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। वाहन चालकों को रात में रोड पर बैठे आवारा मवेशी दिखाई नहीं देते और वाहनों से टकरा जाते हैं। जिससे कभी पशुओं की मौत होती है तो कभी लोग घायल हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button